पहलगाम हमले पर BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य बोले, ‘धर्म पूछकर कहीं न कहीं…’

Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. इस बीच अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान के अध्यक्ष और बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आतंकवादी हमले की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्द इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.

बालमुकुंद आचार्य ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा, ”पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना बहुत ही निंदनीय और दुखद है. कल से मन बड़ा अशांत है. जिस कश्मीर में धारा 370 हटने से अमन-चैन और शांति का माहौल था, कश्मीर विकास की ओर था. केसर की खुशबू थी और बच्चे-बच्चियों के हाथ में पत्थर की जगह कलम थी. गोला-बारूद और असला की जगह पर्यटन और व्यापार था. उस कश्मीर को नजर लगाने का काम पाकिस्तान और आतंकवादी कर रहे हैं.” 

‘षड्यंत्र के तहत हमले को अंजाम दिया गया’

उन्होंने आगे कहा, ”मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आदरणीय नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी को कि जिन्होंने अमन-चैन और शांति के लिए कदम उठाया. कश्मीर के लोगों के विकास के लिए और उसके पर्यटन के लिए ऐतिहास काम किया. उसी क्रम में देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग कश्मीर आ रहे थे, उस कश्मीर को फिर से आतंकवादी षड्यंत्र करके विशेष धर्म पूछकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया.” 

‘पीएम मोदी और अमित शाह भारत के हनुमान’

बीजेपी विधायक ने ये भी कहा, ”मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी से निवेदन करता हूं कि जिस तरह से पिछले हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था, इस बार भी जल्दी से जल्दी इनको जवाब दिया जाए. मुझे विश्वास है कि जिस प्रकार से राम जी के दूत हनुमान थे, उसी प्रकार से राम राज्य भारत के दूत के रूप में हनुमान जो हैं वो पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हैं.” 

बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा, ”दुर्घटना के तुरंत बाद अपनी परवाह न करते हुए गृहमंत्री अमित शाह जी कश्मीर गए. वहां सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की. उसी प्रकार से मोदी जी का विदेश यात्रा पर होना और आतंकी घटना के बाद सारे कार्यक्रम रद्द करके, जिन्होंने भोजन तक नहीं लिया और तुरंत भारत लौट गए और गाड़ी में बैठने से पहले बैठकें शुरू कर दी. हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री मिले हैं, जो भारत के हर व्यक्ति की चिंता जिम्मेदारी के साथ करते हैं.”  

करोड़ों देवतुल्य जनता को ये गोली लगी है- बालमुकुंद आचार्य

आचार्य ने ये भी कहा कि पूरे देशवासियों के हृदय में इसका बहुत बड़ा दर्द और घाव है. उन्होंने कहा, ”ये गोली 27 लोगों को नहीं बल्कि भारत के देवतुल्य करोड़ों जनता को लगी है और जन-जन में इसका दुख व्याप्त है. ये जिहादी किस्म के लोग, धर्म पूछकर कहीं न कहीं जानबूझकर ऐसी हरकतें की हैं, जिससे आपस में हमलोगों के बीच माहौल खराब हो लेकिन भारत की जनता अब समझ गई है. भारत का विकास पीएम मोदी के साथ हैं और वो बिना भेदभाव के काम करते हैं.”


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles