बीजेपी सांसद निशिकांत का बड़ा बयान, ’56 इंच के चौड़े सीने के साथ PM मोदी ने बिहार में…’

Nishikant Dube On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में आतंकवाद के खिलाफ जमकर प्रहार किया. वहीं अब इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का आज का रूप देखने के बाद अब पाकिस्तान के टुकड़े होंगे.

निशिकांत दुबे ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “56 इंच के चौड़े सीने के साथ प्रधानमंत्री मोदी को मैंने आज बिहार में शिव तांडव की मुद्रा में देखा, अब पाकिस्तान के टुकड़े होंगे, मानकर चलिए अलग बलूचिस्तान भी बनेगा, सीमांत गांधी जी के सपनों का पख्तूनिस्तान भी बनेगा, सिंध तो मुहाजिर के कारण अलग है ही. बर्बाद पाकिस्तान नेस्तनाबूद दिखेगा.”

 

‘आतंकियों की कल्पना से भी बड़ी मिलेगी सजा’
बता दें कि गुरुवार (24 अप्रैल) को बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.”

‘हर आतंकवादी की करेंगे पहचान’
पीएम मोदी ने मंच से ऐलान किया, ”आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसे खोजेगा और उसे सजा देगा. हम उन्हें धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी.” 

‘आतंकवाद को मिलेगी सजा’
उन्होंने ये भी कहा, “आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है. मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है. मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं.”


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles