‘उन्हें शर्म आनी चाहिए…’, पहलगाम हमले की जांच की मांग के बाद विपक्ष पर बरसे गिरिराज सिंह

Union Minister Giriraj Singh: बिहार के पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने गपरुवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये लोग हर बात में राजनीति करते हैं, जो बिहार को बंगाल बना देने की मांग कर रहे थे वही अब पहलगाम हमले की जांच की मांग कर रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए इस तरह की बात करते हुए. कभी पुलवामा के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक का भी सबूत मांग रहे थे. 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “भारत खोखली धमकियों से डरने वाला देश नहीं है. मुझे दुख इस बात का है कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां, जो बिहार में कैंडल मार्च निकालती हैं और जांच कमिटी की मांग करती हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत भी मांगा.” 

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि आतंकी घटना के बाद कई लोगों की जुबान बंद हो गई है. जो लोग बड़े-बड़े शब्दों में देश को ज्ञान बांटते थे, इस देश के टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग चुप बैठे हैं. 

ये भी पढ़ें: PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने की बिहार में पहली ‘नमो भारत’ ट्रेन की शुरुआत, 13,500 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles