
Bulandshahr News: बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर की ससुर की हत्या, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के चौधरी खेल मोहल्ले में बहू के प्रेमी ने प्रेमिका के ससुर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है. दरअसल मृतक की बहु ने अपने प्रेमी को मिलने के लिये बुलाया था, जहां मृतक ससुर ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. इसके बाद बौखलाए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के ससुर की हत्या कर दी. आपको बता दे कि 62 वर्षीय राजवीर सिंह की लाश उनके ही घर में संदिग्ध हालत में पड़ी मिली थी.
डिबाई पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि राजवीर सिंह का शव संदिग्ध हालत में उनके घर मे पड़ा हुआ है. पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. मृतक के बेटे बंटी का आरोप है कि जब वह काम से गया हुआ था तो उसके पिता घर पर थे. तभी उसकी पत्नी पिंकी का प्रेमी पवन घर आया था.
‘ससुर ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था पकड़ा’
मृतक के बेटे बंटी ने बताया कि, पिंकी और पवन को उसके पिता राजवीर ने आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथों पकड़ लिया था.जिसके बाद पवन और पत्नी पिंकी ने उसके पिता की हत्या कर दी. वही घटना स्थल के पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पवन आता है भी दिखाई दे रहा है.
हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पवन के खिलाफ केस दर्ज कर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वही पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र में एक सूचना मिली थी 62 वर्षीय राजवीर की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फॉरेंसिक टीम से भी जांच करवाई जा रही है. अग्रिम विधित कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2025: अंतिम चरण में चारधाम यात्रा की तैयारियां, इस बार मनमानी किराये पर लगेगी लगाम