ठाकरे ब्रदर्स के बीच शरद पवार-अजित पवार के साथ आने की चर्चा ने पकड़ा जोर, सियासी पारा हाई

Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में एक तरफ ठाकरे ब्रदर्स के एक साथ आने की चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ चाचा और भतीजे के एकजुट होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. साथ आने की चर्चा को हवा उस वक्त हवा मिली है, जब हाल के दिनों में दोनों नेताओं शरद पवार और अजित पवार के बीच कई मुलाकातें हुई हैं. 

पिछले 15 दिनों तीन बार शरद पवार और अजित पवार एक साथ मिले हैं, इसलिए महाराष्ट्र की सियासत में अब चाचा और भतीजे की चर्चा तेज हो गई है.

शरद पवार और अजित के बीच कब-कब मुलाकात?

  • 12 अप्रैल, 2025: रयत शिक्षण संस्था की इस बैठक में शरद पवार और अजित पवार दोनों एक ही मंच पर दिखे
  • 6 अप्रैल, 2025: एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार अपने भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे जय की सगाई में मौजूद रहे
  • 21 अप्रैल, 2025: शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पुणे के शुगर कॉम्प्लेक्स में आयोजित तकनीकी सेमिनार में एक साथ नजर आए

क्या शरद पवार और अजित के बीच दूरियां हो रहीं कम?

पिछले 15 दिनों में लगातार तीन बार शरद पवार और अजित पवार खुले मंच पर एक दूसरे से मिले हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब शरद पवार और अजित पवार के बीच दूरियां कम होती हुई नजर आ रही हैं. कभी राजकीय मंच पर तो कभी फैमिली फंक्शन में शरद पवार और अजित पवार साथ नजर आए हैं. दोनों का खुलेआम मिलना-जुलना महाराष्ट्र के सियासत में चर्चा का विषय बना है और संभावना जताई जा रही है कि दोनों एक साथ हो सकते हैं.

बगावत के बाद से महायुति सरकार में शामिल हैं अजित पवार

महाविकास अघाड़ी बनने के पहले अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाने का प्रयास किया था लेकिन उनका ये प्रयास असफल रहा था. उसके बाद शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के गठबंधन होने पर अजित पवार डिप्टी सीएम बने. एकनाथ शिंदे के उद्धव ठाकरे से बगावात करने के एक साल बाद अजित पवार ने शरद पवार से बगावत की और फिर एक बार सत्ता में शामिल हुए. 

इस बगावत के बाद शरद पवार और सुप्रिया सुले ने उनके प्रति आक्रामक रवैया अपनाया था. चाचा और भतीजा दोनों एक दूसरे पर हमला करते थे, लेकिन अब धीरे धीरे तस्वीर बदलती जा रही है. माना जा रहा है कि दोनों पवारों में प्यार बढ़ता जा रहा है.

क्या बदलेगा महाराष्ट्र का सियासी समीकरण?

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की चर्चा पर महाविकास अघाड़ी के अस्तित्व को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शरद पवार और अजित पवार एक साथ आएंगे तो महाराष्ट्र का समीकरण क्या होगा, इस पर चर्चा शुरू है. फिलहाल महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. अगर चाचा और भतीजा एक साथ आए तो महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles