हापुड़ में पति और 3 बच्चों को छोड़ देवर के साथ भाभी फरार, कैश और जेवर भी ले गई साथ

Hapur News: अलीगढ़ में भागे सास और दामाद का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि यूपी के हापुड़ जनपद से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. तीन छोटे-छोटे बच्चों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे अर्जुन ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई कि मेरी घरवाली अपनी तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर मेरे चाचा के लड़के के साथ भाग गई है, उसे ढूंढ दीजिए. डबडबाई आंखों से मासूम बच्चे भी पुलिस की तरफ देखकर पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि पुलिस अंकल उनकी मम्मी को किसी भी तरह से घर वापस ले आईये.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली रोड स्थित मौहल्ला रामगढ़ी में रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी के जारचा गांव की लक्ष्मी से हुई थी. शादी के बाद लक्ष्मी के तीन बच्चे हुए, जिनमें दो बेटी अनन्या उम्र 6 साल और अवंतिका उम्र 4 साल और बेटा वंश उम्र 2 साल है. अर्जुन गाड़ियों पर पेटिंग कर अपना और अपने परिवार का खर्च चलाता है. अर्जुन ने एसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि साहब उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर पड़ोस में रहने वाले वीरपाल के बेटे दीपू के साथ भाग गई है.

चार दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लगा दोनों का सुराग
अर्जुन ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि, उसे अपनी पत्नी को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते करीब चार दिन हो गये लेकिन अभी तक उसका और दीपू का कहीं कोई पता नहीं चला है. उसके तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे घर पर रो रहे हैं. पत्नी लक्ष्मी को वह बार-बार फोन कर संपर्क करने की कोशिश भी कर रहा है, लेकिन फोन भी उसका बंद जा रहा है. 

नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई महिला
अर्जुन ने बताया कि लक्ष्मी घर से करीब 15 हजार रूपये और करीब एक लाख रूपये तक के सोने-चांदी के जेवर भी ले गई है. अर्जुन ने कहा कि अगर उसकी पत्नी वापस आई, तो वह अपने बच्चों की खातिर उसे वापस रखने को तैयार है. अर्जुन ने यह भी बताया कि, उसकी पत्नी और दीपू के संबंध भी ज्यादा समय से नहीं है, करीब महीने भर पहले से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. इस मामले में पुलिस ने तहरीर लेकर फरार हुए देवर-भाभी की तलाश करनी शुरू कर दी है.

वहीं, भाभी के साथ घर से भागे दीपू के पिता वीरपाल ने बताया कि उनका बेटा अपनी भाभी को लेकर भाग गया है. थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है. काफी तलाश करने के बाद भी अभी तक कहीं कोई पता नहीं चला है. 

देवर-भाभी की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले पर हापुड़ के नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि पति की शिकायत मिलने के बाद दोनों देवर-भाभी की तलाश के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है. पुलिस ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है. जल्द ही दोनों को सामने लाया जाएगा.

(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में नई पहल, FIR कॉपी घर जाकर दे रही पुलिस, लोगों ने मुहिम की तारीफ की


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles