‘निशांत बाबू स्ट्रेस में हैं, चाचा के साथ खेला मत कीजिएगा’, PM के दौरे से पहले RJD का पोस्टर वार

Bihar Politics: बिहार में पीएम मोदी के दौरे से पहले विपक्ष का पोस्टर वार शुरू हो गया है. 24 अप्रैल को पीएम मोदी की मधुबनी में रैली है. इससे पहले मंगलवार (22 अप्रैल) को राबड़ी आवास के सामने पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार, निशांत, चिराग और जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के साथ शिंदे और फडणवीस की भी तस्वीर लगाई गई है. पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है. 

आरजेडी ने पोस्टर में क्या लिखा?

पोस्टर में लिखा है, “नीतीश चाचा के साथ शिंदे जी की तरह खेला तो नहीं करोगे ना, क्योंकि निशांत बाबू बहुत स्ट्रेस में हैं इस बात को लेकर चिराग की भी आत्मा को शांत कर दीजिए या फिर से उनसे 2020 वाला खेला दोहराने वाले हैं. टुकुर टुकुर करके मांझी और कुशवाहा भी देख रहे हैं आपको. बिहार में आपका स्वागत है, चाचा के साथ खेला मत कीजिएगा.” 

आरजेडी नेत्री संजू कोहली ने लगवाया पोस्टर

वहीं पोस्टर में सबसे नीचे लिखा गया है कि ‘बिहार को नेतृत्व चाहिए ओजस्वी तो फिर क्यों नहीं तेजस्वी’ ये पोस्टर आरजेडी नेत्री संजू कोहली के जरिए लगाए गया है, जिसमें आरजेडी की ओर से एक बार फिर नीतीश कुमार को ये सचेत करने की कोशिश की गई है कि कहीं बीजेपी शिंदे वाला हाल उनके साथ भी ना कर दे. साथ ही पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा गया है कि चाचा के साथ खेला मत कीजिएगा. 

वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने मंगलवार को एक बयान में साफ कहा है कि अनुभव और लोकप्रियता के मामले में नीतीश सबके बड़े भाई हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू का सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रहा. एनडीए में जेडीयू को 74 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली थी. बीजेपी 68 विधानसभा सीटों पर आगे थी. विधानसभा उपचुनाव में भी एनडीए का दबदबा कायम रहा. चारों सीटें हमने जीतीं. ये इस बात की तरफ साफ इशारा है कि जेडीयू किसी भी हाल में खुद को बिहार में कमजोर होने नहीं देगी. 

ये भी पढ़ें: ‘इस जन्म में भाजपा बंगाल जीत नहीं सकती, इसलिए…’, राष्ट्रपति शासन की मांग पर पप्पू यादव ने BJP पर निकाली भड़ास


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles